निशुल्क कैंसर शिविर में 53 लोगों की हुई जांच
गंगा प्रेम हॉस्पिस और राजीव गांधी कैंसर संस्थान की ओर से सरदारनी नानकी देवी पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल ऋषिकेश में निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 53 लोगों की विशेषज्ञों ने जांच की और परामर्श दिया। जिसमें 21 मरीज कैंसर से जूझ रहे थे। तीन लोगों में कैंसर के लक्षण और एक व्यक्ति में कैंसर की एडवांस्ड लक्षण पाए गए।
रविवार को आयोजित शिविर में राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के सिर और गला कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विशाल यादव ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। गंगा प्रेम हॉस्पिस के डाॅ. तरणजीत सिंह ने भी लोगों की जांच की। शिविर में 23 लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई। दवाओं में मल्टी-विटामिन, अपच की दवाई और एंटी-एलर्जी (बदलते हुए मौसम के कारण हो रही एलर्जी) दवाएं दी गई। शिविर में लोगों के लिए ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर टेस्ट के साथ साथ कुछ आम ब्लड टेस्ट भी कृष्णा डायग्नोस्टिक की ओर से निशुल्क किए गए। शिविर में जया नेगी, वंदना नेगी, पूजा देवी, वंदना, दुर्गेश बिजल्वाण, अंजिता नाथ, विधि कुकरेती, जितेंद्र रतूड़ी, राज महरा आदि शामिल रहे