Wed. Nov 20th, 2024

अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडो में छाए बागेश्वर के खिलाड़ी

बागेश्वर। खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में रविवार को हुई अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर परिसर के खिलाड़ी छाए रहे। प्रतियोगिता में बागेश्वर परिसर विजेता, पिथौरागढ़ परिसर उपविजेता रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला ने किया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। बागेश्वर परिसर के क्रीड़ाधिकारी डॉ. सुंदर कुमार ने बताया कि पुरुषों के 50 किलो भारवर्ग में बागेश्वर परिसर के दिनेश दानू ने पिथौरागढ़ परिसर के शुभांशु को हराया। 58 किलो भारवर्ग में बागेश्वर के नीरज सिंह ने पिथौरागढ़ के पंकज, 63 किलो भारवर्ग में बागेश्वर के दिवेश खेतवाल ने दन्या महाविद्यालय के रोहित, 68 किलो भारवर्ग में बागेश्वर के भास्कर ने पिथौरागढ़ के रितेश कुमार, 74 किलो भारवर्ग में बागेश्वर के नमीष रावत ने अल्मोड़ा के मोहित तोमक्याल को पराजित किया। 80 किलो भारवर्ग में पिथौरागढ़ के दिव्यांशु ने अल्मोड़ा के हार्दिक नेगी को हराया।

बालिका वर्ग में बागेश्वर की विशाखा साह विजेता, पिथौरागढ़ की काजल उपविजेता, बागेश्वर की प्रियंका पांडेय विजेता, अल्मोड़ा की नेहा भाकुनी उपविजेता, बागेश्वर की पूजा आर्या विजेता, अल्मोड़ा की दीक्षा उपविजेता, बागेश्वर की लक्ष्मी विजेता, अल्मोड़ा की ज्योति उपविजेता रहीं। विक्रम भंडारी, मनीष सनवाल, राकेश परिहार, विपिन कुमार, किरन नेगी, गोकुल खेतवाल, नेहा थापा निर्णायक थे। इस दौरान डॉ. देवेश गर्ब्याल, धर्मेंद्र बोरा, डॉ. जयति दीक्षित, डॉ. नरेश ग्वाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *