अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी श्रीनगर, दून की दौड़
रुद्रप्रयाग। अब सीटी स्कैन के लिए लोगों को बेस अस्पताल श्रीनगर और देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विश्व बैंक परियोजना में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई है। इन दिनों मशीन का डैमो किया जा रहा है। साथ ही विभाग ने शासन से एक अतिरिक्त रेडियोलॉजिस्ट की मांग की जा रही है।
विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनाया जा रहा है। अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस होगा। यहां जटिल से जटिल ऑपरेशन हो सकेंगे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित कर दी गई है। मशीन के लगने से सिर, छाती के साथ ही अंदरूनी चोटों की जांच हो सकेगी। मशीन के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ. राजीव सिंह पाल ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन का डैमो किया जा रहा है। जल्द ही मशीन का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मशीन के संचालन के लिए एक अतिरिक्त रेडियोलॉजिस्ट की मांग की गई है।