Fri. Nov 22nd, 2024

जिम्बाब्वे के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, युगांडा ने बिगाड़ दिए पूरे समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली जिम्बाब्वे का अगले टी20 वर्ल्ड कप में पहुंचना अब बेहद मुश्किल हो गया है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 में क्वालीफाई करने की रेस में यह टीम बेहद पिछड़ गई है. युगांडा की क्रिकेट टीम ने उसके अरमानों पर पानी फेरा है. दरअसल, रविवार (26 नवंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ‘अफ्रीकी रीजन क्वालीफायर’ मैच में युगांडा ने जिम्बाब्वे को पटकनी दे डाली. युगांडा ने 5 गेंद बाकी रहते जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इस नतीजे के बाद सात टीमों वाले ‘अफ्रीकी रीजन क्वालीफायर’ में जिम्बाब्वे की टीम पांचवें पायदान पर खिसक गई. बता दें कि इन सात टीमों में टॉप-2 को ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की 20 टीमों में जगह मिलेगी. जिम्बाब्वे का अब टॉप-2 में आना मुश्किल नजर आ रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ‘अफ्रीकी रीजन क्वालीफायर’ में पहले पायदान पर नामीबिया (6 अंक) है. दूसरे स्थान पर केन्या (6 अंक) है. तीसरा स्थान युगांडा (4 अंक) का है. जिम्बाब्वे के खाते में अब तक महज 2 अंक है और वह पांचवें पायदान पर है. यह सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेल चुकी है. जिम्बाब्वे के अब तीन मैच बाकी हैं. उसे केन्या, रवांडा और नाइजीरिया से मुकाबले खेलने हैं. यहां उसके लिए रवांडा और नाइजीरिया तो आसान चुनौती हो सकती हैं लेकिन केन्या की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वह अपने तीनों मैच जीती है. ऐसे में उसे शिकस्त देना जिम्बाब्वे के लिए आसान नहीं होगा.

यहां अगर जिम्बाब्वे किसी तरह अपने बचे तीन में से दो मुकाबले जीत भी लेती है तो उसके खाते में आठ अंक हो जाएंगे. ऐसे में अगर नामीबिया और केन्या अपने-अपने बचे हुए तीन में से एक-एक मुकाबले भी जीत लेती है तो इनके खाते में भी 8-8 अंक हो जाएंगे. यहां नेट रन रेट से फैसला होगा और इस मामले में भी जिम्बाब्वे की टीम नामीबिया और केन्या से पिछड़ी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *