जीआईसी सेंधीखाल ने जीती उत्तरी भारत विज्ञान नाटक
पौड़ी। मोटा अनाज-श्रेष्ठ आहार पर आधारित पारंपरिक नाटक की थीम ने देश में उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला है। यह नाटक एक सरकारी स्कूल ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में आयोजित किया। जहां देश के विभिन्न प्रांतों से 14 टीमों ने हिस्सा लिया। पौड़ी की टीम ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में उत्तरी भारत नाट्य प्रतियोगिता के तहत जयहरीखाल ब्लॉक के जीआईसी सेंधीखाल की टीम ने पूरे देश में उत्तराखंड को तीसरा स्थान दिलाया। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में बीते 23 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीआईसी सेंधीखाल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रवक्ता दौलत गुसाईं ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में पौड़ी जिले से केवल एक ही टीम चयनित हुई थी। बीते 19 व 20 नवंबर को रूड़की में आयोजित प्रतियोगिता में देहरादून और पौड़ी की केवल दो ही टीमों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया। इसके बाद दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जीआईसी सेंधीखाल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ व प्रधानाचार्य साधो सिंह बिष्ट ने विजेता टीम के प्रयासों की जमकर सराहना की।