टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली को जगह मिलेगी या नहीं? ब्रायन लारा ने दिया जवाब
वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी मैच जीत नहीं पाई, और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई. अब टीम इंडिया की नज़र टी20 वर्ल्ड कप पर है, जहां वो अपनी इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेगी. हालांकि, इस वर्ल्ड कप से पहले एक चर्चा शुरू हो गई है, कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं. अगर आप रोहित और विराट के फैन हैं, तो आपको लगेगा कि क्या ये बात भी कोई चर्चा का विषय है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट में पिछली कुछ टी20 सीरीज से ऐसी ही संकेत दिए हैं. टीम मैनेजमेंट में पिछली कई टी20 सीरीज़ में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, लेकिन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज़ से पहले हार्दिक चोटिल थे, तो कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
ऐसे में अब भारत के सभी क्रिकेट फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय क्रिकेट मैनेसमेंट में रोहित और विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट में खिलाना नहीं चाह रहा. इसका एक कारण उम्र है, कि ये दोनों खिलाड़ी 35 से ऊपर के हो चुके हैं, और टीम इंडिया धीरे-धीरे ट्रांजिसन वाले मोड में जा रही है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि हाल में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में दुनियाभर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज विराट कोहली (765) और रोहित शर्मा (597) है. रोहित ने वनडे फॉर्मेट में 125 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वहींं, विराट ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, और उसके बाद आईपीएल में भी लगातार कई शतक लगाए थे. ऐसे में विराट और रोहित को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर कैसे रखा जा सकता है. इसी चर्चा पर बात करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट ब्रायन लारा ने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत जो भी टीम चुनेगा, वो काफी मजबूत साबित होगी, लेकिन आप अनुभव की जगह नहीं ले सकते. विराट और रोहित अपने साथ काफी अनुभव लेकर आते हैं. वे कैरेबियन परिस्थितियों को जानते हैं. उन्होंने वहां खेला है.”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबी पारी खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्हें अपना भविष्य तय करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि वे इस खेल में जिस तरह के दिग्गज खिलाड़ी हैं, ऐसे में मुझे पूरा यकिन है कि इस बात का पता लगाना बहुत सम्मान की बात होगी कि वो भारतीय क्रिकेट के लिए क्या और कितना करना चाहते हैं. वे इसे कितना आगे बढ़ाना चाहते हैं, और फिर क्या निर्णय लेना चाहते हैं.”