प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या है सबसे बड़ी खूबी
भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लगातार दो मैच जीते. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले में हरा दिया. भारत ने दूसरा मैच 44 रनों से जीता. प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद सूर्या की तारीफ की. कृष्णा ने कहा कि सूर्यकुमार टीम के हर खिलाड़ी का सपोर्ट करते हैं. उनकी कप्तानी में भी बैटिंग वाला स्टाइल नजर आता है. खास बात यह है कि सूर्या अपने खिलाड़ियों को पूरी आजादी भी देते हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सूर्या बेहतरीन कप्तान हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक प्रसिद्ध ने कहा, सूर्या की कप्तानी उनकी बैटिंग की तरह ही है. वे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. हम जो करना चाहते हैं उसे करने में हम सभी का सपोर्ट करते हैं. अगर कुछ भी गलती हो जाए तो भी सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करने के साथ ही पूरी आजादी देते हैं.
कृष्णा ने बॉलिंग का जिक्र करते हुए कहा, ”टीम में शामिल होने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला है. यहां सबसे बड़ी सीख मिली है. आप बल्लेबाज की तरह सारी जानकारी जुटाकर आगे का प्लान कर सकते हैं. पिच की स्थिति और मैच की स्थिति को देखते हुए प्लान बना सकते हैं.”
भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में 44 रनों से जीत दर्ज की. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में आयोजित होगा. वहीं पांचवां और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बैंगलुरु में खेला जाएगा.