बाजपुर और जसपुर की चार राइस मिल निलंबित
बाजपुर। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने डमी और फर्जी रूप से चल रहीं बाजपुर की तीन और जसपुर की एक राइस मिल का इम्पैनलमेंट निलंबित कर दिया है। जबकि इन मिलों को मिले लक्ष्य को निरस्त कर दिया है। खाद्य मंत्री की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के राइस मिल संचालकों में खलबली मची है।
शुक्रवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बाजपुर और जसपुर राइस मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बाजपुर क्षेत्र की धनलक्ष्मी सीड्स, महाबीर राइस मिल, एएमएस इंडस्ट्रीज और पंजाब राइस मिल जसपुर में भारी खामियां मिली थीं। एक मिल खंडहर के रूप में बंद मिली। अन्य मिल में जंग लगी मशीन थीं। इससे साफ जाहिर है कि मात्र धान क्रय करने के लिए डमी मिल का संचालन किया जा रहा था। खामियों को देखते हुए इन मिल को निलंबित कर दिया गया। बताया कि कच्चा आढ़ती कोड नंबर भी रद्द कर दिया गया है। आर्य ने कहा कि सरकार आम व्यक्ति के साथ खड़ी है। मानकों के विपरीत कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जागएी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।