Fri. Nov 22nd, 2024

युगांडा ने रचा इतिहास, पहली बार किसी बड़ी टीम को दी शिकस्त; टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हो सकती है एंट्री

युगांडा क्रिकेट टीम ने रविवार (26 नवंबर) को एक यादगार जीत दर्ज की. इस टीम ने टी20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. यह पहली बार है, जब युगांडा ने किसी बड़ी टीम को क्रिकेट में धूल चटाई है. खास बात यह भी है कि यह पहला ही मौका था, जब युगांडा की टीम किसी फुल आईसीसी मेंबर के सामने मैदान में उतरी थी.

आईसीसी के फुल मेंबर्स में महज 12 नाम हैं. इनमें जिम्बाब्वे भी शामिल है. ऐसे में युगांडा की जिम्बाब्वे पर जीत के बहुत ज्यादा मायने निकलते हैं. इस जीत से युगांडा में क्रिकेट को तो बढ़ावा मिलेगी ही, साथ ही अगर सब कुछ आगे भी ठीक रहा तो यह टीम वर्ल्ड कप 2024 में भी एंट्री कर सकती है.

दरअसल, युगांडा की यह जीत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ‘अफ्रीकी रीजन क्वालीफायर’ मुकाबलों में आई है. इन मुकाबलों में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को अगले साल वेस्टइंडीज और अमरिका में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप की 20 टीमों में एंट्री मिलेगी. युगांडा ने अपनी ताजा जीत के साथ इन सात टीमों की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर जगह बना ली है. ऐसे में अगर वह बाकी बचे क्वालीफायर्स में भी यह प्रदर्शन जारी रखती है तो उसका पहली बार किसी वर्ल्ड कप में खेलने का दरवाजा खुल जाएगा.

तीसरे पायदान पर पहुंची युगांडा
सात टीमों के ‘अफ्रीकी रीजन क्वालीफायर’ में पहले पायदान पर नामीबिया (6 अंक) है. दूसरे स्थान पर केन्या (6 अंक) है और तीसरा स्थान युगांडा (4 अंक) का है. वहीं जिम्बाब्वे के खाते में अब तक महज 2 अंक है. यह सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं. अब अगर युगांडा अपने बाकी बचे तीनों मैचों को जीत लेती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *