208.43 लाख की लागत से होगा डामरीकरण और सुधारीकरण
पिथौरागढ़। लोनिवि की चैंसर-चामी-मैथाना-बुथखोला-निराड़ा मोटर मार्ग का 200 करोड़ से अधिक राशि से सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी कर ली गई है। कार्य के लिए कुल लागत की 10 फीसदी राशि भी अवमुक्त हो चुकी है। राज्य योजना के तहत साढ़े तीन किमी चैंसर-चामी-मैथाना-बुथखोला-निराड़ा मोटर मार्ग का निर्माण 208.43 लाख की लागत से किया जाएगा। सड़क निर्माण से इन क्षेत्रों के साथ ही चंद्रभागा, पुलिस लाइन, सेना क्षेत्र की करीब 15 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। लोनिवि ने कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण किया था लेकिन रखरखाव नहीं होने के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लोग पुलिस लाइन, चैंसर, चंद्रभागा, ऐंचोली, विण जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय से सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित था। नौ अक्तूबर को शासन से सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। निर्माण के लिए 10 फीसदी की धनराशि भी शासन से अवमुक्त की जा चुकी है।
दिनेश चंद्र जोशी, सहायक अभियंता, लोनिवि।