Fri. May 9th, 2025

80 वाहिनी में धूमधाम से मनाया 76वां एनसीसी दिवस

पिथौरागढ़/टनकपुर। उत्तराखंड की 80 वाहिनी एनसीसी में 76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में कैडेट कमलेश धामी प्रथम, गरिमा मनोला द्वितीय, व प्रियांशु प्रसाद तृतीय रहे।
वाहिनी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी ने कैडेट को एनसीसी के बारे में जानकारी देते हुए बटालियन को सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचाने के लिए सभी की प्रशंसा की। उन्होंने एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली को सम्मानित किया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली, हीरा सिंह, बीएचएम विक्रम सिंह, अमित चंद, ललित सिंह को बटालियन स्तर पर उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वहां प्रभारी सूबेदार मेजर परमन थापा, नायब सूबेदार बलवीर सिंह, सीएचएम हरीश चिनवान, लोकेंद्र, हवलदार धीरेंद्र, जितेंद्र, प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद जोशी, अमन कुमार, रवि जोशी, जीवन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *