मतगणना को लेकर सतर्क कांग्रेस पहले पोस्टल की गिनती को अड़ेगी
ग्वालियर भोपाल। कांग्रेस इस बार मतगणना को लेकर बेहद सतर्क है और मतगणना में ईव्हीएम की गिनती से पहले पोस्टल वैलेट डाक मतपत्र की गिनती के लिये अड़ेगी। कांग्रेस इसी क्रम में ईव्हीएम की राउंडवार गिनती में प्रत्येक राउंड की लिखित घोषणा पर भी जोर देगी। इस संदर्भ में एक ज्ञापन कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन को भी सौंपा है।
बीते दिवस भोपाल में कांगेस के राज्यभर की 230 विधानसभा सीटों से आये कानूनी सलाहकारों व कांग्रेस के नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य प्रमुख जानकारों ने टिप्स दिये। स्वयं कमलनाथ ने सभी प्रतिनिधियों से बात की और मतगणना में चौकन्ना रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखे कि ईव्हीएम की गिनती उनके क्रमवार से ही, जिससे मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो सकें और मतगणना एजेंट भी डायरी में मशीन व चक्रवार हिसाब रख सकें। कुल मिलाकर कांग्रेस अब मतदान की प्रक्रिया के बाद मतगणना को लेकर भी बेहद चौकन्नी है और प्रत्येक जिला और ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाकर वहा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को मतगणना के दिन बिठायेगी, ताकि प्रदेशभर की विधानसभा सीटों को लेकर पूरी जानकारी व आपस में समन्वय रख सकें।