Fri. Nov 1st, 2024

रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने एक रन से हैदराबाद को हराया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आठवां और दून का आखिरी मुकाबला रविवार को गुजरात जायंट्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। रोमांचक मैच ने दर्शकों का पैसा वूसल कर दिया। रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले खेलने उतरी गुजरात को जैक कॉलिस ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी को आए रिचर्ड लेवी ने तेज खेलते हुए 19 गेंदों में तीन छक्कों व छह चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। टीम के लिए केविन ओब्रायन ने 18 व प्रसन्ना ने 12 रन बनाए। इसके बाद डीजे रावल ने 29 व रजत भाटिया के नाबाद 39 रनों के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर टीम का स्कोर 193 तक पहुंचा। अर्बनाइजर्स हैदराबाद के लिए स्ट्रॉट बिन्नी ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्बनाइजर्स हैदराबाद को ड्वेन स्मिथ (50) व गुरकीरत सिंह मान (22) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद सुरेश रैना (12) व स्ट्रॉट बिन्नी (12) पारी को आगे नहीं ले जा सके। लेकिन दूसरे छौर से पीटर ट्रेगो ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए जीत की उम्मीद को कायम रखा। लेकिन अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर स्लोवर फुलटॉस पर लांग ऑफ पर छक्का लगाने के प्रयास में केविन ओब्रायन के हाथों में कैच थमा बैठे। पीटर ट्रेगो ने 25 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों के दम पर 59 रनों की पारी खेली। लेकिन अर्बनाइजर्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बना सकी और एक रन से मुकाबले को हार गई। गुजरात जायंट्स के लिए श्रीसंत व सुलेमान बेन ने दो- दो विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *