Sat. Nov 16th, 2024

हिमाचल के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 6 दिसंबर तक चलने होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सोलन जिले के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई। इसका समन्वय जिला डाइट कर रही है।

जिले में परीक्षा के लिए 203 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले बच्चों के सीटिंग प्लान, रोल नंबर समेत स्कूल पहचान पत्र की जांच की गई। इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में बैठाया गया।  इसमें तीसरी और पांचवीं कक्षा को बोर्ड की ओर से चार पेपर आएंगे। जबकि अन्य विषयों के प्रश्नपत्र स्कूल प्रबंधन खुद तैयार करेगा।  तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगी। इस दौरान 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को पर्यावरण दिवस, 30 नवंबर को हिंदी और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी।

वहीं, पांचवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 पर्यावरण दिवस और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा आठवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, 29 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 30 को संस्कृत, 1 दिसंबर को गणित, 2 को हिंदी और 4 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके अलावा 5 दिसंबर को विज्ञान और 6 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय के प्रश्नपत्र बोर्ड की ओर से मुहैया नहीं करवाए गए हैं। इन प्रश्नपत्रों को स्कूलों को अपने स्तर पर तैयार करवाकर परीक्षा का संचालन किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *