Wed. Nov 20th, 2024

इन्वेस्टर समिट : 30 नवंबर तक पूरी करें तैयारी : जिलाधिकारी

उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर शहर की सजावट के साथ ही शहर की सड़कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण लगातार जारी है। इसके अलावा शहर में जर्जर बिजली के तार भी ठीक किए जा रहे हैं। दो दिसंबर को इंवेस्टर समिट है लेकिन काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि दो दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे में रविवार को जिलाधिकारी सोनिका ने शहर का निरीक्षण किया और 30 नवंबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए करने को कहा है।
जिलाधिकारी सोनिका ने शहर में संचालित स्मार्ट सिटी के कार्यों व इंवेस्टर समिति के तहत कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रिंस चौक, आराघर, ईसी रोड, द्वारिका स्टोर, सर्वे चौक, विकासभवन तिराहा, परेड मैदान, तिब्बती मार्केट, लैंसडाउन चौक, कनक चौक, गांधी पार्क तिराहा आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। शहर में संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश इसके लिए संबंधित विभागों को कार्यस्थल पर टीम बढाने को कहा।

जिलाधिकारी ने प्रिंस चौक से आराघर तक सड़क डामरीकरण कार्यों को दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। यह ध्यान रखें कि विद्युत उपकरण व्यवस्थित रूप से लगें हों। इसके साथ ही सौन्दर्यीकरण व फुटपाथ पर टायल्स कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने प्रिंस चौक से ड्रनेज कार्यों को पूर्ण करते हुए लाईन को लिंक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्देशित किया सड़क रोलिंग के कार्यों को बारीकी के साथ किया जाए। उन्होंने परेड ग्राउंड पर कनक चौक के समीप पार्किंग चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए ताकि लोग फटपाथ पर वाहन पार्क न करें। गांधी पार्क के तिराहे पर खुले चैंबर पर शीघ्र ढक्कन बनाकर लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोनिवि से प्रवीण कुश, सहायक निर्देशक सूचना बीसी नेगी, नायब तहसीलदार राजेंद्र रावत सहित लोनिवि और स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *