उपराष्ट्रपति ने किए बाबा बद्रीविशाल के दर्शन पूजन, आध्यात्मिक ऊर्जा से आप्लावित भू-बैकुण्ठ पर बिताए स्वर्णिम पल
चमोली-उपराष्ट्रपति ने किए बाबा बद्रीविशाल के दर्शन पूजन, आध्यात्मिक ऊर्जा से आप्लावित भू-बैकुण्ठ पर बिताए स्वर्णिम पल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन किये। महामहिम उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी व उनके परिजन सहित सूबे के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद थे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति केदारनाथ दर्शन करने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10:45 बजे माणा स्थित सेना के हैलीपेड पहुँचे जहाँ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद लगभग 45 मिनट तक भगवान बद्री विशाल की विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
अखण्ड ज्योति के दर्शन व पूजा अर्चना के उपरांत उपराष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा श्री बद्रीनाथ का प्रतीक चिन्ह व प्रसाद भेंट किया गया।