क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग का सुधारीकरण कार्य शुरू
अल्मोड़ा। जीआईसी अल्मोड़ा में आपदा में क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग का सुधारीकरण होने से शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। जिला याेजना के तहत 10 लाख रुपए की लागत से बदहाल मार्ग को ठीक किया जाएगा। प्रधानाचार्य एनएस बिष्ट ने बताया कि पैदल मार्ग से विद्यार्थियों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। बारिश के दिनों में रास्ते पर बारिश का पानी इकठ्ठा होने से उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। जल्द इस समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।