खटीमा में पारा तीन डिग्री लुढ़का
खटीमा। गंगा स्नान के दिन सोमवार को खटीमा क्षेत्र के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिनभर धूप न खिलने से अचानक ठंड भी बढ़ गई। खटीमा क्षेत्र का अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। मौसम वैधशाला थारू जीआईसी के प्रभारी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पर्वतीय क्षेत्र में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी किया था। उन्होंने कहा कि गुजरात में बेमौसमी बारिश से मौसम के इस बदलाव का संबंध नहीं है।