पिथौरागढ़ ने जीती अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता
अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन आर्मी मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का मुकाबला पिथौरागढ़ महाविद्यालय ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजपूत रेजिमेंट असिस्टेंट कमांडेंट ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अमित मिश्रा ने किया। पहला मुकाबला चंपावत और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें चंपावत ने अल्मोड़ा को 2-1 से हराया। दूसरा मुकाबला अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ ने 1-1 गोल किये, मैच ड्रॉ रहा। वहीं फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ और चंपावत के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ ने चंपावत को 1-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
इस दौरान अल्मोड़ा परिसर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, बागेश्वर, अमोडी महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, गणेश साही, राजू कनवाल, बलवंत दानू, जुबेर अहमद निर्णायक रहे। यहां मुख्य अथिति एसएसजे विश्वविद्यालय वित्त अधिकारी एके त्रिपाठी, प्रेम लटवाल, गोकुल साही, डॉ. पी पंत, डॉ. सौरभ तिवाड़ी आदि मौज़ूद रहे।