बीसलपुर की दायीं मुख्य नहर की टोंक वितरिका में आज से 4 दिन व डारड़ाहिंद में 3 दिन तक छोड़ा जाएगा पानी
टोंक बीसलपुर बांध से निकली रही सबसे बड़ी दांयीं मुख्य नहर की सभी वितरिकाओं व माइनरों की टेल तक पानी पहुंचाने के लिए अभियंता मशक्कत करने में जुटे है। दांयीं मुख्य नहर की टोंक वितरिका की टेल तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या पर अब बाराबंदी प्रणाली से पानी देने का सोमवार को निर्णय हुआ है। इसके तहत अब मंगलवार से दायीं मुख्य नहर की टोंक वितरिका में 4 दिन व डारडा हिंद वितरिका में 3 दिन बारी बारी से पानी छोड़ा जाएगा।
बीसलपुर परियोजना के एक्सईएन गोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि बीसलपुर परियोजना देवली व उनके बीच टोंक ब्रांच से निकल रही टोंक वितरिका व डारडा हिंद वितरिका के अंतिम छोर तक सिंचाई सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा हुई। अब दोनों वितरिकाओं का रकबा देखते हुए बाराबंदी प्रणाली के अनुसार चार दिन टोंक वितरिका में व तीन दिन डारडा हिंद वितरिका में पानी छोड़ने का निर्णय किया गया है।
एक्सईएन गोपालसिंह ने बताया कि टोंक वितरिका का कमांड क्षेत्र 4216 हैक्टेयर व डारडा हिंद वितरिका का कमांड क्षेत्र रकबा 1327 हैक्टेयर है। इसके चलते अब 28 नवंबर से टोंक वितरिका में चार दिन पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद डारडाहिंद में तीन दिन छोड़ा जाएगा। अभी दोनों वितरिकाओं में तीन तीन दिन पानी छोड़ा जा रहा था। बाराबंदी कार्यक्रम से पानी की समान मात्रा-निर्धरित दिन एवं समय में कृषकों के रकबे के अनुपात में वितरित की जाती है।