भुवनेश्वर की गेंदबाजी नहीं आई काम, उत्तर प्रदेश हारा; हरियाणा-मध्य प्रदेश को मिली जीत

लेग स्पिनर राहुल चाहर (5/41) की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को 60 रन से पराजित कर दिया। यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार (4/30) और कार्तिक त्यागी (3/38) की शानदार गेंदबाजी भी काम नहीं आई। राजस्थान पहले खेलते हुए 48.3 ओवर में 211 रन पर सिमट गया। अभिजीत तोमर ने 50 और महिपाल लोमरोर ने 33 रन की पारियां खेलीं। नितीश राणा ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए। छोटा लक्ष्य होने के बावजूद यूपी की टीम राहुल की फिरकी के आगे 41.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। प्रियम गर्ग ने 46 रन बनाए।
चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट जैसे क्रिकेटरों की मौजूदगी के बावजूद सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा जैसी टीम के हाथों 148 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। जयदेब देब (5/15) की घातक गेंदबाजी के सौराष्ट्र की टीम 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.4 ओवर में सिर्फ 110 रन पर सिमट गई।
इससे पहले बिक्रम कुमार दास के 76 गेंद में 59, सुदीप चटर्जी के 93 गेंद में 61 और गणेश सतीश के 74 गेंद में 71 रन की पारियों की बदौलत त्रिपुरा ने 8 विकेट पर 258 रन बनाए। हालांकि जयदेव उनादकट ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए। सौराष्ट्र के 13 रन पर शुरुआती 3 विकेट गिर गए, जब पेसर मूरा सिंह ने हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन, चिराग जनी को आउट कर दिया। पुजारा (24) और अर्पित वसावड़ा (16) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की, लेकिन पेसर बिक्रम देबनाथ ने पुजारा को पगबाधा आउट कर सौराष्ट्र की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
मध्य प्रदेश ने पंजाब को 89 रन से हराया
एक अन्य मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पंजाब को 89 रन से पराजित कर दिया। मध्य प्रदेश पहले खेलते हुए सिद्धार्थ कौल की घातक गेंदबाजी के चलते 26.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गया। अक्षत रघुवंशी ने 62, रजत पाटीदार ने 31 रन बनाए। कौल ने 41 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन यह स्कोर भी पंजाब के लिए बड़ा साबित हुआ। अरशद खान और कुमार कार्तिकेय की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब 18.4 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गया। अरशद ने नौ रन पर 3 और कार्तिकेय ने 20 रन पर तीन विकेट लिए।
हरियाणा ने चंडीगढ़ को 84 रन से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी के ही मुकाबले में हरियाणा ने चंडीगढ़ को 84 रन से पराजित कर दिया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए 43 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए। अंकित कुमार ने 115, रोहित शर्मा ने 73, राहुल तेवतिया ने नाबाद 58 रन बनाए। जवाब में अमित राणा और अंशुल कांबोज की गेंदबाजी के आगे चंडीगढ़ 40.4 ओवर में 211 पर ढेर हो गया। गौरव पुरी ने 76 रन बनाए। राणा ने 39 पर तीन और कांबोज ने 16 रन पर दो विकेट लिए।
कर्नाटक ने दिल्ली को छह विकेट से पराजित किया
आयुष बदोनी के शानदार शतक के बावजूद दिल्ली को कर्नाटक के हाथों छह विकेट से हारना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 36.3 ओवर में 143 रन सिमट गया, जिसमें 100 रन अकेले बदोनी के थे। कवेरप्पा ने 25 पर तीन, वासुकि कौशिक ने 19 पर तीन और विजयकुमार ने 27 पर दो विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक ने यह लक्ष्य 27.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। देवदत्त पडिक्कल ने 70 और मनीष पांडे ने नाबाद 28 रन की पारियां खेलीं।