मौसम में उतार चढ़ाव, 2 दिन तक कोहरे का अलर्ट, छाए रहेंगे बादल, कुछ जिलों में बारिश के आसार, जानें शहरों का हाल- IMD अपडेट
चक्रवाती हवाओं और ट्रफ लाइन के चलते नवंबर अंत तक उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आज मंगलवार को खत्म हो जाएगा, जिससे धीरे धीरे तापमान में वृद्धि होने लगेगी।हालालंकि 2- 3 दिन तक कहीं कहीं बादल छा सकते है और बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन तक अलग अलग स्थानों पर कोहरा छाने की संभावना है। आज मंगलवार को अधिकतर जिलों में मौसम के शुष्क और साफ रहने का अनुमान है हालांकि न्यूनतम तापमान में हल्की कमी तो अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिलेगी।
30 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम
यूपी मौसम विभाग की मानें तो 30 नवंबर तक मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। मंगलवार और बुधवार कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है ।दोनों स्थानों पर कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। आज मंगलवार को कानपुर, देहात, औरेय, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और कानपुर में बारिश हो सकती है। वही कई जिलों में अगले 2 दिन तक कोहरा छाया रह सकत है। गुरूवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 30 नवंबर को फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। गुरूवार को पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है, हालांकि पश्चिमी यूपी में 3 दिसंबर तक के मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।