राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को, शिविर में समझाइश की

करवर पंचायत भवन में ताल्लुका विधिक सेवा समिति की देखरेख में डोर स्टेप लेवल पर प्री काउंसलिंग शिविर लगाया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मयंक पालीवाल की मौजूदगी में लगाए शिविर में 9 दिसंबर को नैनवां में प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में कोर्ट में लंबित राजीनामे योग्य प्रकरणों को लेकर समझाइश की। लोकअदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों व प्रकरणों को चयनित करने पर जोर दिया।
डोर स्टेप काउंसलिंग में सरपंच दीपकला नागर, उपसरपंच अंतिम दाधीच, एलडीसी मोखमसिंह बंजारा व सरपंच प्रतिनिधि नीरज नागर ने ग्रामीणों व पक्षकारों को लोकअदालत में प्रकरणों का निस्तारण करने को लेकर प्रेरित किया। शिविर में मोहनलाल गर्ग, हेमराज शर्मा, बाबूलाल मीणा, पैनल अधिवक्ता नीरज सैनी, महेश कुमार, अनिल कुम्हार, मुरलीधर, राजेंद्र नागर, वार्डपंच व ग्रामीण मौजूद रहे। करवर. पंचायत भवन में विधिक सेवा का प्री काउंसलिंग शिविर लगाया।