शिवराज इस तारीख को देंगे सीएम पद से स्तीफा
मध्यप्रदेश बिधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसम्बर को आएंगे .किसकी सरकार बनेगी ,कौन विधायक दल का नेता चुना जायेगा .इन सब बातों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं .क्या भाजपा की सरकार बनेगी या कमलनाथ के सर पर होगा सरकार का ताज .सब कुछ नतीजे आने के बाद साफ होगा .लेकिन कहा जा रहा है कि सरकार किसी की बने शिवराज 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे देंगे .अगर भाजपा की सरकार बनती है तो बिधायक दल का नए सिरे से नेता चुना जायेगा .ऐसे में कौन मुख्यमंत्री होगा फ़िलहाल कहना जल्दबाजी होगा ,क्योंकि लोकसभा चुनाव सामने हैं और ऐसा चेहरा चाहिए जो आगामी चुनाव के हिसाब से प्रभाबी हो ,वैसे पीएम मोदी ही बड़ा चेहरा हैं तब तो कोई भी सीएम बने क्या फर्क पड़ता है क्यों कि मप्र के मन में मोदी हैं ऐसा भाजपा का नारा था .जहाँ तक बात शिवराज कि है तो मप्र में उनसे बड़ा कोई चेहरा भाजपा में नहीं है .इसलिए लोकसभा चुनाव तक सरकार बनने पर सीएम बन सकते हैं .