सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक
श्रीगंगानगर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल होगी। परीक्षा की अवधि 55 दिन की होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से शुरू होगी।10वीं बोर्ड की परीक्षा अप्रैल 2024 तक समाप्त होगी। सीबीएसई सिद्धांत परीक्षा से पहले व्यावहारिक परीक्षण करता है। माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड की तरफ से थ्योरी का भी टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
बोर्ड की तरफ से पिछले साल डेट शीट 29 दिसंबर को जारी की थी। ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड इस बार भी इसी डेट के आस-पास डेट शीट जारी कर देगा। डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 10वीं-12वीं डेटशीट लिंक पर क्लिक करें। अब क्लास का चुनाव करें। इसके बाद पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें। अब इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें। 10वीं में 50 और 12वीं में होंगे 40 सवाल :सीबीएसई 10वीं कक्षा के पेपर में 50 सवाल और 12वीं के पेपर में 40 सवाल क्षमता आधारित होंगे। क्षमता आधारित प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप, लॉन्ग और शॉर्ट आंसर वाले होंगे।