Fri. Nov 1st, 2024

सुरंग में फंसे श्रमिकों का बाहर आने का रास्ता हुआ साफ, ड्रिलिंग हुई पूरी, श्रमिकों तक पहुँचा पाइप

उत्तरकाशी, सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसी 41 जिंदगियों के लिए आज 17वां दिन का ढलता सूरज नया जीवन लकर आया, रैट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंंग पूरी कर दी, श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है, पाइप वेल्डिग किया जा रहा है, सुरंग के बाहर डाक्टरों की टीम तैनात कर दी गयी, रेस्क्यू टीम में सम्मिलित विशेषज्ञों और अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ड्रिलिंग पूरी हो गई है, रेस्क्यू टीम श्रमिकों तक पाइप पहुंचाने में कामयाब हो गए हैं, एंबुलेंस डॉक्टर मौके पर मौजूद है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी सुरंग के अंदर बुला लिया गया है, टनल के अंदर फोर्स बढ़ा दी गई है l

श्रमिकों को सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जायेगा, चार 108 एम्बुलेंस सिलक्यारा सुरंग के मुहाने पर पहुँची है, एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर ही श्रमिकों के चैकअप के लिये मेडिकल सामान दवाइयां और बेड लेकर जा रहे है | अब जल्द ही सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर लाने की तैयारी की जा रही है |

सीएम पहुँचे सिलक्यारा :

सीएम धामी सिलक्यारा पहुंच चुके, रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर सीएम ने पूरी टीम की पीट थपथपाई, टनल में अस्थाई मेडिकल चेकिंग स्टाफ पंहुच चुका है सभी श्रमिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अस्थाई चिकित्सा स्वस्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *