अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बचाने के लिए 2.18 करोड़ से होंगे बाढ़ सुरक्षा कार्य
हल्द्वानी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार को गौला नदी के कटाव से बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा के कार्य होंगे। इसके लिए सिंचाई विभाग ने 2.18 करोड़ की लागत से प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। गौला नदी के कटाव से गौलापार स्टेडियम की बाउंड्री का एक हिस्सा नदी में समा चुका है। स्टेडियम की सीमा निर्धारित करने वाली कच्ची सड़क 100 फीट के दायरे में जमींदोज हो चुकी है। इस मामले को अमर उजाला ने 16 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
अब सिंचाई विभाग ने स्टेडियम को नदी के कटाव से बचाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। प्रभावित इलाके में 200 मीटर के दायरे में सुरक्षा दीवार और बाढ़ नियंत्रण के कार्य किए जाएंगे। सिंचाई विभाग के एसडीओ सुभाष जोशी का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्टेडियम की ओर हो रहे कटाव को रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है।