एसीएमओ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
बागेश्वर। एसीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। एसीएमओ ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए ऑपरेशन थियेटर को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने बताया कि अस्पताल में निश्चेतक नहीं होने से ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक से निश्चेतक की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है।