चकराता में हल्की बूंदाबांदी से तीन डिग्री तक पहुंचा तापमान
छावनी बाजार समेत जौनसार बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहे। दोपहर में केवल चंद मिनट के लिए हल्की सी बारिश के साथ बर्फ की फुवारें पड़ीं। इसके कारण मंगलवार को तापमान में तेजी से गिरावट आ गई। चकराता में न्यूनतम तापमान घटकर तीन डिग्री सेल्सियस तक आ गया।
छावनी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में दुबके रहे। दुकानदार ग्राहकों की राह देखते नजर आए। शाम होते ही स्वयं के संसाधनों से अलाव की व्यवस्था की। स्थानीय व्यवसायी अरविंद जैन, सुनील जोशी, अनिल चौहान, केसर सिंह, शूरवीर जोशी ने बताया कि प्रशासन को बढ़ती सर्दी के मद्देनजर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। लगातार तीन दिनों से बादल छाए हैं। सर्दी बढ़ने से स्थानीय लोग बहुत कम संख्या में बाहर निकल रहे हैं। बिक्री पर असर पड़ रहा है। शाम को बाजार जल्दी बंद किया जा रहा है।