रुद्रा लायंस ने जीती चैंपियनशिप

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रुद्रालायंस की टीम ने पहली पारी में 248 रन बनाए। आयुष पाल ने 50, अभिमन्यु कांडपाल ने 44 और इशान पाठक ने 42 रनों का योगदान दिया। एकलव्य एकेडमी के लिए वैभव नेगी ने 5 और विवेक ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में एकलव्य की पूरी टीम 125 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी की बढ़त के आधार पर रुद्रा लायंस को 99 रन का लक्ष्य मिला जो उसने दो विकेट खोकर पूरा कर लिया। अभिमन्यु कांडपाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, विवेक बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट, अक्षत जोशी बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। हिमांशु चतुर्वेदी और विजय आर्या ने अम्पायर जबकि खुशाल बिष्ट ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर दीपक बल्यूटिया, दीपक मेहरा, गिरीश मेलकानी आदि मौजूद रहे