एफएमजीई में रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 तक कर सकेंगे आवेदन
जोधपुर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन 13 दिसंबर तक किए जा सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी को होगा। एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। वहीं परिणाम की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी। छात्रों को जीएसटी सहित 7080 रुपए शुल्क देना होगा।
एफएमजीई का आयोजन साल में दो बार होता है। विदेशों से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है। कुल 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं। हालांकि इस एग्जाम की आंसर-की और रेस्पॉन्स जारी नहीं किए जाते। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहले पारी का समय सुबह 9 और दूसरी पारी का आयोजन दोपहर 2 बजे से होगा। कैंडिडेट्स को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।