एमबीपीजी: स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 40 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 40 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त हैं। स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की छात्र लगातार मांग कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने छात्र हित में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग की है। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 1221 सीटें निर्धारित हैं। इनमें प्रवेश के लिए पूर्व में तीन दिन के लिए समर्थ पोर्टल खोला गया था। इस दौरान 728 प्रवेशार्थी ही प्रवेश ले पाए जबकि 493 सीटें रिक्त पड़ी हैं। कई विषयों में 70 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी का कहना है कि छात्रों के हित को देखते हुए स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल खोलने के लिए कुमाऊं विवि को पत्राचार किया गया है।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटें
विषय निर्धारित सीटें रिक्त सीटें
मनोविज्ञान 88 67
गृहविज्ञान 66 57
हिंदी 88 50
संस्कृत 55 42
अंग्रेजी 88 37
समाजशास्त्र 88 34
रसायनशास्त्र 44 22
वाणिज्य 88 21