Wed. Nov 20th, 2024

कई जगहों पर बदहाल बदरीनाथ हाईवे का सुधारीकरण शुरू

पीपलकोटी। चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद अब एनएचआईडीसीएल बदरीनाथ हाईवे को दुरुस्त करने में जुट गया है। विभाग की ओर से पहले चरण में चमोली से पीपलकोटी के बीच हाईवे का सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। बिरही चाड़े में हाईवे पर डामर बिछाया जा रहा है वहीं पैचवर्क कार्य भी किया जाएगा। बीते जून से अगस्त माह तक भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर खस्ताहालत में पहुंच गया है। चमोली, छिनका, बिरही चाड़ा, गडोरा, मायापुर, पीपलकोटी, पाखी, टंगणी, पागल नाला, बेलाकूची और हेलंग में पहाड़ी से भूस्खलन के कारण हाईवे बदहाल स्थिति में है। यहां कई जगहों पर हाईवे बेहद संकरा हो गया है। अब एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से हाईवे को सुधारा जा रहा है। एनएचआईडीसीएल की कार्यदायी संस्था एनकेजी के प्रबंधक गजेंद्र गौड़ ने बताया कि हाईवे का सुधारीकरण कार्य शुरू किया गया है। अभी बिरही चाड़े में डामर बिछाया जाएगा। इसके बाद गडोरा, पीपलकोटी नगर पंचायत व अन्य जगहों पर पैचवर्क कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *