कपकोट में 40 युवाओं को दिया नेचर गाइड प्रशिक्षण

कपकोट (बागेश्वर)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से कपकोट महाविद्यालय में संचालित 10 दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण का समापन हो गया। इसमें 40 युवाओं ने प्रशिक्षण लिया। मंगलवार को मुख्य अतिथि अपर निदेशक पर्यटन विकास परिषद पूनम चंद्र ने प्रशिक्षण शिविर का समापन किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग पूरे राज्य में नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत दिसंबर माह तक पूरे राज्य में 500 नेचर गाइडों को प्रशिक्षित किया जाना है। कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रकृति को पर्यटन से जोड़कर प्रकृति के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।