चार दिन बाद मेडिकल काॅलेज में अल्ट्रासाउंड शुरू
अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल काॅलेज (जीएमसी) में आखिरकार चार दिनों बाद अल्ट्रासाउंड शुरू हो गए हैं। मंगलवार को रेडियोलाॅजिस्ट के अवकाश से लौटने के बाद सेवा शुरू होने से मरीजों को राहत मिली है।मेडिकल काॅलेज के अधीन बेस अस्पताल में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। इससे अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल से यहां रेडियोलॉजिस्ट भेजकर व्यवस्था संचालित की जा रही थी। बीते शुक्रवार से रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर चल रहे थे जिससे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप हो गए थे। मरीजों को पांच किमी दूर जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी। उनका समय बर्बाद हुआ और आवाजाही में वाहन का किराया चुकाने से जेब भी ढीली हुई। चार दिन बाद मंगलवार को रेडियोलॉजिस्ट अवकाश से लौटे और ड्यूटी ज्वाइन की। मंगलवार को 28 से अधिक मरीजों के अल्ट्रासाउंड हुए। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश से लौटने के बाद मरीजों को राहत मिली है। अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, चंपावत, पिथापौगढ़ के मरीज भी यहां इलाज कराने आते हैं लेकिन कभी डॉक्टर तो कभी अन्य संसाधनों की कमी से उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।