Mon. Apr 28th, 2025

टोंक वितरिका की टेल तक पानी पहुंचाने की मशक्कत, एक्सईएन ने निरीक्षण किया

टोंक बीसलपुर बांध की दांयीं मुख्य नहर से निकल रही टोंक वितरिका के टेल तक पानी पहुंचाने के लिए लिए अभियंता मशक्कत करने में जुटे है। सिंचाई परियोजना के एक्सईएन गोपाल सिंह गुर्जर व एईएन दीपक पंवार ने मंगलवार को टोंक ब्रांच व टोंक वितरिका का निरीक्षण कर किसानों को पानी का सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने टोंक ब्रांच के आगे चार से पांच किलोमीटर तक निरीक्षण किया। जिससे किसान पानी का दुरुपयोग नहीं कर सके।

उन्होंने बताया कि मंगलवार से टोंक वितरिका में चार दिन के लिए पानी छोड़ा गया। जबकि चार दिन बाद डारडा हिंद वितरिका में बाराबंदी के तहत पानी छोड़ा जाएगा। जिससे किसान बारी बारी से फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि टोंक वितरिका का कमांड क्षेत्र 4216 हैक्टेयर व डारडा हिंद वितरिका का कमांड क्षेत्र रकबा 1327 हैक्टेयर है। ऐसे में यह निर्णय किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *