भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकान का ध्वस्तीकरण शुरू
नैनीताल। नैनीताल के चार्टन लॉज क्षेत्र में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकान का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है। इस साल 23 सितंबर को नैनीताल के चार्टन लॉज क्षेत्र में भूस्खलन के दौरान दो मंजिला मकान भरभराकर नीचे की ओर लटक गया था। भवन की ऊपरी मंजिल ध्वस्त हो गई थी लेकिन निचला तल पहाड़ी पर अटका हुआ था। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से 22 घरों को खाली करा दिया था। लोगों की मांग पर प्रशासन ने अटके मकान का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र का निरीक्षण के बाद मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ मजदूरों के माध्यम से क्षतिग्रस्त हुए मकान का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है। इस कार्य के एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है।