मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए लगेंगी 14 टेबल, बाड़ी में सबसे अधिक 19 राउंड में की जाएगी गणना
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 3 दिसंबर को मतगणना जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।
प्रत्येक विधानसभा के लिए मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाल कृष्ण तिवारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने आज मतगणना स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना टेबल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैठक व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के लिए के पुख्ता और व्यवस्थित इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मतगणना लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थल पर बैरीकेडस राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,मीडिया प्रतिनिधियों, कर्मचारियों को प्रवेश ,सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों व अधिकारियों के परिचय पत्र बनाने के बारे में भी अधिकारियो को निर्देश दिए।
इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मतदान के बाद अब मतगणाना को लेकर प्रशाासन की ओर से तैयारियां जोर शोर से शाुरू कर दी है। धौलपुर पॉलोटैक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई है। इसमें बाड़ी विधानसभा में 253 बूथ, बसेड़ी में 218 बूथ, राजाखेड़ा में 229 तथा धौलपुर में 228 बूथ शामिल है। बाड़ी विधानसभा में सबसे अधिक 19 राउंड,बसेड़ी में 16 राउंड एवं राजाखेड़ा एवं धौलपुर में 17 राउंड मतगणना के होंगे।