मेजबान टनकपुर और कोटद्वार जीत के साथ अगले चक्र में
टनकपुर (चंपावत)। खेल निदेशालय के सौजन्य और जिला प्रशासन चंपावत की ओर से चार दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल अंडर-19 प्रतियोगिता मंगलवार से टनकपुर स्टेडियम में शुरू हो गई। कोटद्वार और मेजबान टनकपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी जेएस मेहता और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएस पाटनी ने किया। उद्घाटन मैच में कोटद्वार ने ऊधमसिंह नगर को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। कोटद्वार के लिए दीपांशु, लकी और अमित ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में टनकपुर ने बागेश्वर को 2-0 से हराया। विजेता टीम के लिए दोनों गोल अजय ने किए।
उप जिला क्रीड़ाधिकारी सीएस बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में प्रदेश की 11 टीम हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। इस दौरान गोपाल जोशी, मिलन जोशी, सक्षम काला, दीपक रावत, पीयूष सैनी, तनवीर अहमद, गौरव सिंह खोलिया, रचित वल्दिया, चंद्र सिंह खोलिया, मुकेश चंद्र शर्मा आदि थे।
आज के मैच
देहरादून बनाम पौड़ी गढ़वाल।
टनकपुर बनाम चमोली।
देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज बनाम चंपावत।