Sun. Nov 24th, 2024

मैच विनिंग शतक लगाने के बाद भी अगला मैच नहीं खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल, जानिए उनको ड्रॉप करने का कारण

वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज़ चल रही है। इस सीरीज़ के पहले दो मैचों में भारत ने जीत हासिल की, लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज़ जीतने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का एक बार फिर वही अवतार देखने को मिला, जो वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान मैच के खिलाफ देखने को मिला था।

मुश्किल में फंसी, और हार के करीब पहुंच चुकी ऑस्टेलिया को संकट से निकालने के लिए एक संकटमोचक बनकर ग्लेन मैक्सवेल आए, और एक तूफानी शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल ने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे, और मैच की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिला दी. इतनी शानदार पारी के बाद भी मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला यानी चौथा टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि उनका नाम अब ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में नहीं है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंगलवाल, 28 नवंबर को ही यह फैसला लिया था कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को आराम देने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया बुला लिया जाएगा, क्योंकि वो पिछले करीब दो महीने से भारत में हैं, और पहले वनडे सीरीज़ और फिर वर्ल्ड कप भी खेले हैं। इन 6 खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, शेन एबॉट, और एडम जैम्पा का नाम शामिल है।

इन 6 खिलाड़ियों की जगह ऑस्ट्रेलिया ने 4 नए और युवा खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है, जो रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अगले दो टी20 मैचों में खेलते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में मैच विनिंग पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को टीम में ना रखना ऑस्ट्रेलिया को मंहगा पड़ सकता है। बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच की बात करें, तो उसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी, और 20 ओवर में 222 रन बनाए थे। भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 123 रनों की एक नाबाद शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट सिर्फ 134 रनों पर गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद मैक्सवेल का तूफान आया, और भारत की मुंह से जीत छीनकर ले गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *