Wed. Nov 20th, 2024

शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, दूसरे दिन भी नहीं दिखा सूरज

दूसरे दिन भी आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। पूरे दिन सूरज नहीं दिखा और शाम को शीतलहर ने कंपकंपी छुड़ाई। ठंड से बचाव के लिए लोग बाजारों में ऊनी कपड़े खरीदते नजर आए। सामान्य दिनों की तुलना में शाम को जल्दी बाजारों में सुनसानी छा गई।
रविवार से अचानक मौसम बदल गया है। बादल छाने से सूरज नहीं दिख रहा है। सुबह-शाम ठंडी हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं। सोमवार को सुबह से काफी ठंड रही। शाम को शीतलहर चली और बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही कम दिखी। दोपहर में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए। सुबह से ही घाट रोड, क्षेत्र रोड, मेन बाजार, गोल मार्केट, लाजपत राय रोड, मुखर्जी मार्ग, रेलवे रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही। स्थानीय व्यापारी पवन गुप्ता ने बताया कि सर्दी शुरु होते ही ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। वहीं, मूंगफली और गजक, रेवड़ी भी खूब बिक रही हैं। फुटपाथों पर लोग ओपले और लकड़ी जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *