Wed. Nov 20th, 2024

सितारगंज का सीएचसी बनेगा उप जिला चिकित्सालय

सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय बनने जा रहा है। इसके लिए सचिव डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञों व सर्जनों की तैनाती होने से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने नगर के सीएचसी को उच्चीकृत कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए शासन में पैरवी की थी। वहीं सिडकुल की बालाजी कंपनी के सहयोग से पांच करोड़ की लागत से सीएचसी के भवन निर्माण व सौंदर्यीकरण का काम कराया गया जो अब पूरा हो चुका है। नए भवन में ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, आईसीयू, दो पुरुष व दो महिला वार्ड एवं इमरजेंसी वार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा पुराने भवन का जीर्णोद्धार का काम चल रहा है।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि 30 बेड के सीएचसी को 90 बेड का अस्पताल बनाने को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। बताया कि उप जिला चिकित्सालय बनने के बाद मरीजों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। बताया कि स्वास्थ्य सचिव डॉ. कुमार ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को पत्र लिखकर अस्पताल के उच्चीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी और महानिदेशक से मामले में कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव तत्काल शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इधर, अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने बताया कि तीन दिसंबर को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *