हिमालयन अस्पताल के गायनी वार्ड में एचडीयू शुरू
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के गंभीर मरीजों को अब बेहतर उपचार मिल सकेगा। अस्पताल के गायनी वार्ड में डेडिकेटेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) तैयार की गई है। स्वामीराम हिमालयन विवि (एसआरएचयू) के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने एचडीयू का रिबन काटकर मरीजों को समर्पित किया।
कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इसी कड़ी में एचडीयू तैयार किया गया है। विभागाध्यक्ष डॉ. रुचिरा नौटियाल ने बताया कि छह बिस्तरों का एचडीयू अत्याधुनिक स्वास्थ्य मशीनों से लैस है। इसमें आईसीयू की सुविधा भी होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. आरएस सैनी आदि समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।