उत्तराखंड बोर्ड ने यूटीईटी प्रथम और द्वितीय का परीक्षाफल किया जारी
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी प्रथम व द्वितीय का परीक्षाफल जारी कर दिया है। यूटीईटी प्रथम में 42.71 और यूटीईटी द्वितीय में 30.49 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी 29 सितंबर को राज्य के 29 शहरों के 97 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कराई गई। यूटीईटी प्रथम में पंजीकृत 24418 अभ्यर्थियों में 19046 ने परीक्षा दी। इनमें 8134 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यूटीईटी द्वितीय में पंजीकृत 24166 अभ्यर्थियों में 20714 परीक्षा में शामिल हुए। 6316 अभ्यर्थी यूटीईटी द्वितीय में सफल रहे हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक से भेजे जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।