केंद्रीय विद्यालय में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समा
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मिर्थी में भाषा उत्सव के आठवें सप्ताह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने भारत के प्रत्येक राज्यों की संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत किया। भाषा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अभय दत्त कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि भारत में बोली जाने वाली सभी भाषा प्रेरणादायक हैं। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पंजाबी, बंगाली, बिहू, गुजराती, राजस्थानी, कुमाऊंनी, भोजपुरी, कोंकणी आदि संस्कृति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर भाषा उत्सव के प्रभारी विजेंद्र ने सभी का आभार जताया। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।