पालिका प्रशासन ने निरस्त किए 94 सड़कों के टेंडर
जसपुर। नगर पालिका जसपुर के मौजूदा बोर्ड का तीन दिन बाद कार्यकाल समाप्त होने वाला है लेकिन कार्यकाल समाप्त होने से मात्र तीन दिन पहले पार्षदों को भारी झटका लगा है। उनकी ओर से दिए गए जिन प्रस्तावों पर 10 करोड़ की राशि से पालिका के विभिन्न वार्डों में सड़कें बनने वाली थीं उन सभी सड़कों के 94 टेंडर को पालिका प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। पालिका के पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़कें बनवाने सहित कई विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए थे। काफी समय तक इन प्रस्ताव को पास किए जाने का इंतजार किया जाता रहा। पिछले दिनों बोर्ड बैठक में सभी प्रस्तावों को पारित कर 10 करोड़ से सड़कें बनाए जाने का फैसला लिया गया था जिसके लिए टेंडर भी आमंत्रित कर लिए गए थे। सभी पार्षद इन विकास कार्यों को अपने आगामी चुनाव की योजना से भी जोड़ कर देख रहे थे क्योंकि इनमें कहीं प्रस्ताव ऐसे थे जो पार्षदों ने क्षेत्र की जनता की मांग पर न केवल रखे थे बल्कि निर्माण कार्य कराने के लिए वह बार-बार प्रयास भी कर रहे थे। मगर बुधवार को अचानक इन 94 सड़कों के टेंडरों को निरस्त कर दिया गया। इससे पार्षदों के साथ-साथ ठेकेदारों में भी मायूसी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से टेंडर निरस्त किए गए हैं।