एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने की पेडों कटाई, दिया पानी:सद्भावना गीत गाकर लोगों को किया जागरूक
धौलपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल धौलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एक दिवसीय कैंप प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर, खेल मैदान और कक्षा कक्षों की साफ-सफाई करने के साथ पेड़-पौधों की कटाई और छंटाई कर उन्हें पानी दिया। एनएसएस की छात्राओं ने गोद ली हुई कॉलोनी में जाकर सद्भावना गीत गाकर लोगों को जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा डांस, स्पीच, गायन प्रस्तुत किया गया। कैंप का समापन करते हुए एनएसएस इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर शालिनी श्रीवास्तव और सह प्रभारी भगवान सिंह मीना ने सभी स्वयं सेवकों को बधाई दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया।
प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा ने स्वयं सेवकों को अपनी क्षमता पहचानने और अपने सामर्थ्य में अभिवृद्धि करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं के विभिन्न प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत भी किया गया।
शिविर के दौरान उप प्रधानाचार्य राजकुमारी गुप्ता, शारीरिक व्याख्याता बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ शिक्षक वीर सिंह टांक, शैलेद्र दीक्षित, उप प्रधानाचार्य मुक्ता शर्मा, मनोज कुमार झा, व्याख्याता उपमा शर्मा, राधा गर्ग, प्रीति कुमारी ने भी एनएसएस शिविर को संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के मंजू जादौन, मधु जैन, रेखा शर्मा, ममता दीक्षित, राजेश्वरी, सुचेता शर्मा, बबीता गर्ग, नीतू अग्रवाल ने भी सहयोग किया।