खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दौड़ में दिखाया दम
युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की बनाने के लिए जोर आजमाइश की। बालक और बालिका दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
युवा कल्याण अधिकारी विनिता नौटियाल ने बताया कि तीसरे दिन बालक वर्ग अंडर-19 में 100 मीटर दौड में धीरज प्रथम, आशुतोष द्वितीय, सरमन तृतीय, 200 मीटर में धीरज, आशुतोष आयुष नेगी, 400 मीटर में दिपांशु, मंगल, जितेश, 800 मीटर में मंगल, जितेश, प्रियांशु राणा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशी सैनी, प्रतीका पुंडीर, अनुष्का चौहान, 200 मीटर में खुशी सैनी, अनुप्रीत कौर, अंशिका, 400 मीटर में अनुप्रीत कौर, प्रतीका पुंडीर, अंशिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। बालक वर्ग में अंडर 17 में 100 मीटर में विशाल थापा प्रथम, 200 मीटर में करन प्रथम, आयुष द्वितीय और 400 मीटर में करन प्रथम और मोहन द्वितीय स्थान पर रहे। युवा कल्याण अधिकारी विनिता नौटियाल ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का मौका मिलेगा।