Fri. May 9th, 2025

जनता के द्वार कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कई विभागों के अधिकारी

न्याय  पंचायत उदपाल्टा के उपरौली गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कृषि, पेयजल, उद्यान, सिंचाई के अधिकारी गायब रहे। ग्रामीणों ने संड़क, बिजली आदि से संबंधित 24 समस्याएं अधिकरियों के सामने रखीं। आठ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
सेक्टर प्रभारी लोनिवि कालसी के अधिशासी अभियंता रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य, लोनिवि, पशुपालन, बाल विकास, तहसील प्रशासन के साथ ही विकास खंड कालसी के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृषि, पेयजल, बागवानी, सिंचाई विभाग के अधिकारी के न होने के चलते संबंधित समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका। रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आने के लिए सूचना दी गई थी। इसमें से जो विभाग नहीं पहुंचे उनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक सुखदेव जिनाटा, प्रताप दत्त शर्मा, शांति राम शर्मा, शशि शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *