टिहरी में 85 कंपनियां करेंगी 1100 करोड़ का निवेश : डीएम
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय लघु सम्मेलन आयोजित हुआ। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करने में उत्साह दिखा रहे हैं। जिसकी वजह प्रदेश का वातावरण, सौंदर्यीकरण, शांति, कानून व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, विद्युत, रेलवे लाइन, उड़ान सेवा आदि हैं।
बुधवार को मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन के गंगा रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कहा कि उत्तराखंड में लैंड बैंक के लिए 600 एकड़ भूमि निकाली गई है। सिंगल विंडों सिस्टम पर जनपद और राज्य स्तर पर कार्य हो रहा है। टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले में उद्यमियों की ओर से निवेश को लेकर बैठक व एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। उद्यमी जिले में निवेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं।डीएम ने कहा कि जिले में निवेश के लिए लक्ष्य के सापेक्ष दोगुने प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिला स्तरीय लघु सम्मेलन में 85 से अधिक कंपनी निवेशकों से 1100 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 75 करोड़ से अधिक के तीन कंपनियों के 560 करोड़ के प्रस्ताव एमओयू के लिए शासन को भेजे जाएंगे। शेष प्रस्तावों पर निवेशकों की ओर से हामी भरते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह कंपनियां जिला उद्योग केंद्र, पर्यटन और नवीनीकरण ऊर्जा में पंजीकृत हैं। कहा कि उद्यमियों से प्राप्त समस्याओं व सुझाव को गंभीरता से लेते हुए समाधान किया जाएगा।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि ग्राम इकाई को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कुटीर उद्योगों के उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों को भ्रमण करवाने और नई पीढ़ी को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। इस मौके पर मुनि की रेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, जिला उद्योग केंद्र के जीएम एचसी हटवाल, डीटीडीओ अतुल भंडारी, डीएचओ आरएस वर्मा सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।